गोंडा: अयोध्या जिले के लक्ष्मण घाट निवासी केशव मूर्ति आचार्य के बैटरी रिक्शा (battery rickshaw) की चोरी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि बीते 31 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे driver राजेश कुमार मिश्रा रिक्शा लेकर कटरा शिवदयाल गंज से अपने घर अयोध्या लौट रहा था। रास्ते में दुर्गा गंज माझा के पास उसने रिक्शा सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए चला गया। इसी दौरान एक अज्ञात युवक मौके का फायदा उठाकर बैटरी रिक्शा लेकर फरार हो गया।
काफी तलाश के बाद भी रिक्शा का सुराग नहीं मिला।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बैटरी रिक्शा की तलाश की जा रही है।