32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

जिलाधिकारी ने स्वर्गधाम पांचालघाट पर किया वृक्षारोपण, 101 पौधे लगाए गए

Must read

  • वट वृक्ष की महिमा बताई, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, श्मशान घाट की व्यवस्थाओं की सराहना

फर्रुखाबाद। आज दिनांक 6 जुलाई को शहर के प्रतिष्ठित स्वर्गधाम पांचालघाट पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने स्वयं वट वृक्ष का रोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया।

वृक्षारोपण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि—

“वेदों में वट वृक्ष को विशेष महत्व प्राप्त है। वृक्ष हमारे जीवन के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, जिनकी तुलना किसी अन्य उपहार से नहीं की जा सकती। हमें न केवल वृक्ष लगाने चाहिए, बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने में भी योगदान देना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 101 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें वट, पीपल, नीम, अमरूद आदि प्रजातियाँ प्रमुख रहीं।
जिलाधिकारी द्विवेदी ने स्वर्गधाम सेवादल द्वारा श्मशान घाट पर कराए जा रहे निर्माण कार्य, सफाई व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार, प्रभारी वन निदेशक राजीव कुमार, सरदार गुरवीर सिंह उर्फ कुक्कू सरदार, रविंद्र प्रताप सिंह गुड्डे, सत्यपाल सिंह सोमवंशी, मुकेश सक्सेना, सुनील बाजपेई, भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस शुक्ला, विनय दीक्षित, श्यामेंद्र दुबे, नीरज कोमल पांडे, मोहित खन्ना, रामदास गुप्ता, सौरभ पांडे, आलोक मिश्रा भरे, लालू यादव, मनीष यादव, ग्राम प्रधान नसरुद्दीन (सोता बहादुरपुर), शाहिद खान, बाबू खान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, नागरिक और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में फर्रुखाबाद विकास मंच क़ी ओर से सभी अतिथियों और आम जनमानस का आभार प्रकट किया गया। साथ ही सभी उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे अपने-अपने घरों में रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा में भागीदार बनें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article