– स्वास्थ्य, सुविधा और देखभाल को लेकर दिए निर्देश, दृष्टिबाधित बच्चों ने सुनाया भजन
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को देवी अहिल्याबाई एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित मानसिक मंदित एवं दिव्यांगजनों के आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संस्था संचालक से मानसिक मंदित बच्चों के स्वास्थ्य, देखभाल और दैनिक आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान दृष्टिबाधित बच्चों ने जिलाधिकारी को एक भावपूर्ण भजन प्रस्तुत कर सुनाया, जिसे सुनकर जिलाधिकारी ने उनकी सराहना की और उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा और संस्था अधीक्षक को निर्देशित किया कि आश्रय स्थल पर निवासरत सभी बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को आवश्यक सुविधाएं जैसे—स्वास्थ्य जांच, पौष्टिक आहार, स्वच्छ वातावरण और मानसिक सुकून देने वाले माहौल की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों की सेहत और सुविधाओं का लिया जायजा।
दृष्टिबाधित बच्चों ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया।
बेहतर देखभाल के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए निर्देश।


