18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

डीएम ने एसडीएम सदर के साथ मिश्रीपुर द्वितीय व हथौड़ा बुजुर्ग बूथों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई के निर्देश

Must read

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (District Magistrate/District Election Officer) धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पाण्डेय के साथ मिश्रीपुर द्वितीय एवं हथौड़ा बुजुर्ग स्थित मतदान बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा प्राप्त फार्म-6 की स्थिति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने प्राप्त फार्मों का अवलोकन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी फार्म पूरी तरह, स्पष्ट रूप से और मानक के अनुसार भरवाए जाएं तथा अच्छी गुणवत्ता की फोटो अनिवार्य रूप से ली जाए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी भावलखेड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ बीएलओ ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अनुपस्थित बीएलओ की सूची तत्काल उपलब्ध कराने और उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत 06 जनवरी 2026 को आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान सभी ईआरओ/एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

विशेष अभियान की तिथियां घोषित

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में आयोग द्वारा विशेष अभियान 31 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 01 फरवरी 2026 (रविवार) को संचालित किया जाएगा। इन तिथियों में निर्वाचक नामावली में पाई जाने वाली त्रुटियों के निराकरण हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे तथा फार्म-6 प्राप्त किए जाएंगे। विशेष अभियान की तिथियों में सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली निःशुल्क देखने हेतु उपलब्ध रहेगी।

आवेदनों की प्रक्रिया

अर्ह नागरिकों द्वारा—
फार्म-6: नया नाम जोड़ने हेतु
फार्म-7: नाम विलोपन हेतु
फार्म-8: प्रविष्टि में संशोधन/स्थानांतरण हेतु
आवेदन संबंधित बीएलओ के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article