फर्रुखाबाद: जनपद के बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे राजेपुर ब्लॉक के बाढ़ग्रस्त तय गांव आशा की मड़ैया और उदयपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखभाल को होम्योपैथिक विभाग (homeopathic department) के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर (free medical camp) के आयोजन गांव में नाव से पहुंचकर किया गया।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 154 रोगियों को प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा होम्योपैथिक दवाओं से उपचारित किया गया। इस शिविर में ज्यादातर रोगियों को बाढ़ के गंदे पानी में रहने से होने वाले विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों ,सर्दी,जुकाम,खांसी, पेट दर्द, अतिसार,पेचिश,जोड़ दर्द, एवं बुखार इत्यादि से पीड़ित पाया गया ,सभी को मौके पर ही रोगानुसार होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया गया।
इस शिविर के अंत में चिकित्सा अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं समस्त रोगियों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी और अनावश्यक रुप से बाढ़ के गंदे पानी में अधिक देर रहने से बचने की सलाह दी और कहा कि अपनी व्यक्तिगत एवं अपने परिवेश की स्वच्छता रखने की हिदायत दी ।


