फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को कमालगंज ब्लॉक स्थित मड़ैया घाट पर निर्माणाधीन गंगा पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की गई।
इस दौरान डीपीएम (जिला परियोजना प्रबंधक) द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी दी गई कि पुल का लगभग 76 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए लंबे समय तक सुरक्षित और उपयोगी साबित हो।
निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिशासी अभियंता समेत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यह पुल क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में बड़ी सुविधा देगा और स्थानीय विकास को गति प्रदान करेगा। प्रशासन द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।