बच्चों को बांटे फल व बिस्किट, महिला स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश
फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय (Lohia Hospital) पहुँचकर न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती 12 बच्चों को उन्होंने फल और बिस्किट वितरित किए। इस दौरान डीएम ने बच्चों की माताओं से बातचीत कर इलाज और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एनआरसी वार्ड में केवल महिला स्टाफ नर्स की ही ड्यूटी लगाई जाए, ताकि माताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही खराब पड़े एसी को तुरंत ठीक कराने का आदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।