28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

विछिप्त को उचक्का समझकर कर दी पिटाई पुलिस कार्यवाही में जुटी

Must read

गोंडा: जनपद गोंडा के कोतवाली मनकापुर (Kotwali Mankapur) अंतर्गत एक गांव में रविवार की भोर सुबह चोर समझ कर गांव के कुछ लोगों ने बगल के निवासी एक विछिप्त युवक (estranged youth) की पोल से बांध कर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो को लेकर जब मनकापुर पुलिस से बात की गई तो तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले में कार्यवाही करने के लिए आदेश दे दिया।

वही संबंधित वीडियो को लेकर जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर निर्भय नारायण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो मेरे भी संज्ञान में आया है,जांच करवाई जा रही है तथा कुछ लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ भी की जा रही है।और मामला सत्य पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं बताते चलें कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों द्वारा निरंतर विछिप्तों की चोर समझकर पिटाई का वीडियो सामने आ रहा है। जबकि इस संबंध में पुलिस द्वारा बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पिटाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

जिसको लेकर पुलिस को हलकान भी होना पड़ता है। वहीं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जयसवाल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर ने जागरूकता अभियान चलाते हुए जनपद के कई थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क करते हुए लोगों को कानून व्यवस्था हाथ में न लेने की हिदायत दी थी। तथा बताया था कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर या संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराया जाए।लेकिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कभी ड्रोन कभी उचक्के जैसी बातें अफवाह के रूप में फैल कर लगातार प्रकाश में आ रही हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article