नवाबगंज, फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज (PS Nawabganj) क्षेत्र के कुतबुद्दीनपुर गांव में सोमवार की शाम एक मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी रामगुपाल के भाइयों अमरपाल और रामरूप अपनी दुकानों (shop) पर बैठे थे, तभी गांव के ही दो युवकों ने उनके सामने आकर गालीगलौज (abuse) शुरू कर दी। रामगुपाल द्वारा शांति बनाए रखने की अपील करने और युवकों से सामने से हटने को कहने पर मामला और बिगड़ गया। आरोप है कि उक्त युवक अपने परिजनों को भी बुला लाए और मिलकर गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों और सरिया से हमला करने लगे।
जब रामगुपाल और उनके भाई खुद को बचाने के लिए घर की ओर भागे, तो हमलावर उनके पीछे-पीछे घर में घुस आए और वहीं मारपीट शुरू कर दी। शोरशराबा सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस हमले में रामरूप, अमरपाल और हिमांशू घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से रामगुपाल ने थाने में नामजद तहरीर दी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर नाराज़गी देखने को मिल रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमला पूर्व नियोजित था और हमलावरों को किसी का डर नहीं है।