शमशाबाद: थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ढाई घाट (Dhai Ghat) शमशाबाद के पुल (Shamshabad bridge) पर एक युवक के कपड़े और जूते मिलने की सूचना परिजनों तक पहुँची। तुरंत सभी परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग गंगा पुल पर जमा हो गए। युवक के कपड़े मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम मूसेपुर निवासी गौतम पुत्र नेकसे लाल, उम्र लगभग 22 वर्ष, किसी बात को लेकर सोमवार दोपहर घर से नाराज होकर निकल गया। बाहर जाने के कुछ समय बाद ही युवक ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरा बिकू में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को एक भयावह संदेश भेजकर कहा मेरे बड़े भाई सौरभ की जैकेट और जूते ढाई घाट पुल पर रखे हैं… मैं गंगा में कूदने जा रहा हूँ।”
यह संदेश मिलते ही रिश्तेदार दहशत में आ गए और तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाते ही गौतम के घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और गांव के लगभग एक सैकड़ा लोग रात में ही ढाई घाट शमशाबाद के पुल पर पहुँच गए। पुल पर पहुँचकर उन्हें युवक के कपड़े और जूते तो मिले, लेकिन युवक कहीं नजर नहीं आया।
परिजनों ने देर रात तक नदी किनारे, पुल के आसपास और गांव की ओर के रास्तों पर काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। सुबह होते ही परिजनों ने घटना की जानकारी थाना शमशाबाद पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों ने भी नदी के किनारों पर तलाश में मदद की। पुल पर युवक के कपड़े मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। कई लोगों ने आशंका जताई कि युवक ने कहीं गंगा में छलांग तो नहीं लगा दी।
घटना के बाद ग्राम मूसेपुर और आसपास के क्षेत्रों में चिंता का माहौल है। लोग लगातार यह उम्मीद कर रहे हैं कि युवक सुरक्षित मिल जाए। पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है और स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली जा सकती है। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन लगातार गंगा घाट पर डटे हुए हैं और उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।


