– ठाकुरगंज नाले में गिरकर पेंटर की मौत मामले में बड़ी कार्यवाही, पुलिस को FIR निस्तारण के निर्देश
लखनऊ: ठाकुरगंज इलाके में नाले में गिरने से एक पेंटर की मौत के मामले में घिरे पार्षद सीबी सिंह (CB Singh) को विधान परिषद की आपदा राहत समिति ने दोषमुक्त करार दिया है। समिति ने मामले में नगर निगम और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को तलब किया था। इस मामले में स्थानीय पार्षद सीबी सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसके विरोध में पार्षद ने खुद को निर्दोष बताते हुए विधान परिषद की आपदा राहत समिति से न्याय की गुहार लगाई थी।
समिति की सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त और पुलिस अधिकारियों को उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। समिति ने पाया कि पार्षद सीबी सिंह की प्रत्यक्ष भूमिका घटना में नहीं थी, और घटना स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का परिणाम थी।
समिति ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर दर्ज एफआईआर का निस्तारण किया जाए, और पार्षद के खिलाफ दर्ज केस को यथाशीघ्र समाप्त किया जाए। पार्षद सीबी सिंह ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सच्चाई की जीत हुई है। मैं शुरू से निर्दोष था और आज मुझे न्याय मिला है।”