31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

5 वर्षों से बेहाल सड़क नहीं बनी, नसरतपुर नौगवां स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

Must read

– जनसुनवाई पोर्टल पर भी नहीं हुई सुनवाई, ग्रामीणों में आक्रोश

कमालगंज (फर्रुखाबाद)। कमालगंज ब्लॉक अंतर्गत देवस्थान से नसरतपुर नौगवां प्राइमरी स्कूल तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी संपर्क मार्ग की हालत वर्षों से बदहाल है। यह सड़क क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा है, जिससे स्कूली बच्चे प्रतिदिन आवाजाही करते हैं और किसान अपनी फसल — मक्का, आलू आदि — मंडियों तक पहुंचाते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते 5 वर्षों से लगातार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन न तो किसी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और न ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, बरसात में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे फिसलकर गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।

देवस्थान और नसरतपुर नौगवां के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय यहीं स्थित है, जिसमें आसपास के गांवों के दर्जनों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। परंतु सड़क की बदहाल स्थिति के चलते बच्चों को रोजाना कीचड़ और जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। वहीं किसान अपनी फसल मंडी ले जाने में भारी दिक्कतें झेलते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और ब्लॉक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई है, पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत क्रमांक भी मौजूद हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।

ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत या निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article