26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

मां शेरावाली के भक्तों का जज्बा 350 किमी से अधिक साइकिल चला पहुंचे पूर्णागिरी धाम

Must read

फर्रुखाबाद: अमृतपुर तहसील क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे (Etawah Bareilly National Highway) पर ग्राम गढ़िया के पास एक साइकिल सवार युवाओं ने बताया कि वे साइकिल से पूर्णागिरी यात्रा (Purnagiri Yatra) करके वापस लौट रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वे लोग कन्नौज जनपद के रहने वाले हैं और 18 सितंबर को 31 सदस्य ग्रुप साइकिल से अपने गांव से निकला था और लगभग 375 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा करने के बाद वह पूर्णागिरि धाम पहुंचे और वहां पर माता रानी के दर्शन किए उसके बाद वह सभी सदस्य साइकिल से ही घर वापस आ रहे हैं।

कन्नौज के सौरीख के खड़नी निवासी शिवम ने बताया कि उनके गांव से कई लोग पूर्णागिरी धाम जाते है।इस बार सभी लोगों ने साइकिल से यात्रा करने का विचार बनाया है। माता रानी के दर्शन का संकल्प लेकर सभी साथी आगे बढ़े और यात्रा सफलतापूर्वक करने के बाद घर वापस जा रहे हैं।

इस ग्रुप के एक साथी अजय ने बताया ने बताया कि कक्षा 10 के छात्र हैं उनके परिवार के भी कई लोग ग्रुप में शामिल हैं तीन दिन में उन्होंने यात्रा को पूरा कर माता रानी के दर्शन किए। काफी अच्छा लगा है साइकिल से यात्रा करने में थकान तो हुई लेकिन माता रानी की भक्ति और कृपा के चलते सब कुछ सहजता के साथ हो गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article