डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों को पढ़ते देख की तारीफ
बाराबंकी: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या मंडल के उपनिदेशक पंचायती राज ने मंगलवार को सिरौलीगौसपुर ब्लॉक की पंचायतों (Panchayats) का निरीक्षण और समीक्षा बैठक की। पंचायत भवन में हुई बैठक में पंचायत से जुड़े सभी प्रमुख योजनाओं की स्थिति जानी गई।
विकास कार्यों की हुई बिंदुवार समीक्षा
बैठक में राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, अंत्येष्टि स्थल, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी केंद्र, शौचालय निर्माण, ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत आय और मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना जैसे बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत, मंडलीय कंसल्टेंट इंजीनियर, खंड प्रेरक और सभी पंचायत सचिव बैठक में मौजूद रहे।
बदोसराय और रामपुर भवानीपुर का निरीक्षण
उपनिदेशक ने बदोसराय और रामपुर भवानीपुर पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। बदोसराय में पंचायत सचिव वीरेन्द्र तिवारी, सफाई कर्मचारी और पंचायत सहायक कार्यरत मिले। आरआरसी और शौचालय क्रियाशील और स्वच्छ मिले। रामपुर भवानीपुर में प्रधान अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके, जबकि सचिव प्रशिक्षण में थे। लेकिन सफाई कर्मचारी और अन्य जरूरी स्टाफ मौके पर तैनात मिला। ग्राम में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
डिजिटल लाइब्रेरी बनी प्रेरणा की मिसाल
रामपुर भवानीपुर पंचायत द्वारा संचालित डिजिटल लाइब्रेरी में विभिन्न गांवों के 12 छात्र पढ़ते मिले, जिसे देखकर उपनिदेशक ने प्रसन्नता जताई और सचिव को मंडलीय कार्यालय में पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।