प्रदेश अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग
शमशाबाद, फर्रुखाबाद: किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत के नेतृत्व में जिलाधिकारी (District Magistrate) फर्रुखाबाद से मिला। किसानों ने अपनी 9 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि निचली गंगा नहर, रजवाहों और माइनरों की तत्काल सफाई कराकर पानी छोड़ा जाए, क्योंकि इस समय कई फसलों को सिंचाई की अत्यधिक आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने घरेलू विद्युत बिल माफ करने की मांग की, ताकि गरीब किसान दीपावली का त्योहार बिना आर्थिक बोझ के मना सकें।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि सहकारी समितियों और सरकारी उर्वरक दुकानों पर डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। किसानों को खाद के लिए दिनभर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने मांग की कि तत्काल जांच कर सभी केंद्रों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
किसानों ने आवारा गोवंशों की समस्या भी प्रमुखता से उठाई। कहा गया कि शमशाबाद क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार है, जो किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। हजारों-लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। प्रशासन से मांग की गई कि सभी आवारा गोवंशों को पकड़कर क्षेत्रीय गौशालाओं में छोड़ा जाए।
इसके साथ ही किसानों ने ढाई घाट, शमशाबाद में गंगा नदी के पश्चिमी तट पर दोनों ओर पक्का बांध बनवाने की मांग की। कहा गया कि बांध न होने से हर वर्ष बाढ़ का पानी कटरी क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है, जिससे खेती, खलिहान और उपजाऊ भूमि नष्ट हो जाती है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन को ₹3000 प्रतिमाह किया जाए। इसके अलावा ढाई घाट पर अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले लोगों के लिए छायादार वृक्ष, टीन शेड और पक्का घाट बनवाया जाए, जिससे लोगों को गर्मी, सर्दी और बारिश में परेशानी न हो। किसानों ने कायमगंज क्षेत्र की एक और समस्या उठाते हुए बताया कि गांव अताईपुर कोहना में एक परचून की दुकान से शाम के समय खुलेआम शराब बिक्री की जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है। इस पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।
अंत में किसानों ने कहा कि ग्राम समाज की जमीनों पर दबंगों का अवैध कब्जा अब भी जारी है। ऐसी जमीनों को मुक्त कराकर भूमिहीन गरीबों को आवंटित किया जाए ताकि उन्हें आजीविका का साधन मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत, नन्हेंलाल राजपूत, डॉ. प्रेमचंद सक्सेना, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह, और सलमान अहमद सहित अनेक किसान मौजूद रहे।


