पीड़ित की शिकायत पर साधारण NCR दर्ज करने पर न्यायालय ने जताई आपत्ति
फर्रुखाबाद: कायमगंज थाना क्षेत्र (Kayamganj police station) में एक किन्नर (transgender) और उसके साथी पर दूसरे गुट के किन्नरों द्वारा हमला किए जाने के मामले में अदालत ने पुलिस को पुनः विवेचना के आदेश दिए हैं।
प्रदीप कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रूटौल, कायमगंज ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह नंदिनी किन्नर के साथ रहकर टेंपो चलाता है। घटना के दिन फूल लेने के लिए नंदिनी को लेकर वह कायमगंज गया था, जहां काजल, बहू, डीक्का, आँचल उर्फ बिरजू, और जहरीली किन्नर सहित अन्य ने उन्हें घेर कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना देने पर पुलिस ने सिर्फ साधारण एनसीआर दर्ज की। न्यायालय ने पत्रावली देखने के बाद पुलिस को आदेश दिया कि मामले की पुनः विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाए।