नई दिल्ली : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम में डूबा हुआ है लेकिन दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर एक कर्मचारी केक लेकर अंदर जाता हुआ दिखाई पड़ा। इस मौके पर केक अंदर जाता देख मीडिया ने जब उस कर्मचारी से बात करने की कोशिश की तो उसने कुछ नहीं बोला कि आखिर किस खुशी में ये केक अंदर लेकर जा रहा है।
मीडिया ने उससे बात करने की काफी कोशिश की लेकिन उसने कोई बात नहीं की। पाकिस्तान दूतावास में केक लेकर जाने की चाहे जो वजह हो लेकिन पाकिस्तान कर्मचारी का इस मौके पर मीडिया को जवाब न देना कई सवाल खड़े करता है।
आपको बता दें कि इस हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान संबंध का असर अब दिखने लगा है। दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर से सुरक्षा हटा दी गई जिसके बाद से बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहां पर अब कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आ रहा है।