28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

भगवान परशुराम पर टिप्पणी विवाद नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सुलझा

Must read

फर्रुखाबाद। भगवान परशुराम के विरुद्ध कथित टिप्पणी से उपजे विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, फर्रुखाबाद में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों सहित कुल 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से रजनीकांत एसडीएम सदर,धर्मराज सिंह इंस्पेक्टर, लोक सूचना इकाई (LIU), जवाहर सिंह गंगवार पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन,राजीव बाजपेई वरिष्ठ अधिवक्ता,प्रबल त्रिपाठी अधिवक्ता, प्रहलाद सिंह परिहार अधिवक्ता, भईयन मिश्रा जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद विकास मंच, सरल दुबे समाजसेवी मौजूद रहे।

सपा के कार्यक्रम के दौरान वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर आरोप लगाए गए कि जवाहर सिंह गंगवार ने भगवान परशुराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस विषय में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, संभावना बनी और जिले में शांति भंग की आशंका उत्पन्न हो गई।

बैठक में श्री गंगवार ने स्पष्ट किया, “भगवान परशुराम हमारे लिए भी पूज्य हैं। मैंने उनके विरुद्ध कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। यदि मेरे किसी कथन से किसी भी व्यक्ति या समाज की भावनाएं आहत हुई हों, तो मैं उसके लिए हृदय से खेद प्रकट करता हूं।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनके और उनके परिवार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और धमकी भरे संदेश प्रसारित किए गए हैं, जिससे परिवार मानसिक रूप से व्यथित है।श्री गंगवार की सफाई के बाद सभी पक्षों ने संतुष्टि व्यक्त की और सहमति जताई कि अब यदि कोई उनके विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करता है तो जिला प्रशासन उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगा।

अंततः सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से विवाद समाप्त करने पर हस्ताक्षर किए। बैठक के अंत में नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने भईयन मिश्रा और जवाहर सिंह गंगवार को आपस में गले मिलवाकर सौहार्द का संदेश दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article