नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारुकी के प्रयासों को झटका, जल निगम के निर्देश पर लिया गया फैसला
शमशाबाद (फर्रुखाबाद ): नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चौमुखी महादेव मंदिर (Chaumukhi Mahadev Mandir) तक जाने वाले जर्जर मार्ग के निर्माण कार्य को फिलहाल स्थगित (postponed) कर दिया गया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश जल निगम (Jal Nigam), फर्रुखाबाद (Farrukhabad) द्वारा नगर पंचायत को भेजे गए पत्र के बाद लिया गया है। निगम ने स्पष्ट किया है कि सड़क निर्माण से पहले सीवर लाइन बिछाना आवश्यक है, जिससे भविष्य में सड़क को दोबारा न तोड़ना पड़े।
नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारुकी के मीडिया प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मार्ग वर्षों से खस्ताहाल था। इसे 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत विशेष प्रयासों के बाद मंजूरी मिली थी और निर्माण कार्य की शुरुआत भी कर दी गई थी। लेकिन जल निगम के पत्र के बाद कार्य को फिलहाल के लिए रोकना पड़ा है।
4 जून 2025 को जल निगम के अधिशाषी अभियंता द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शमशाबाद में एसबीएम 2.0 (स्वच्छ भारत मिशन) के अंतर्गत सीवरेज योजना स्वीकृत की गई है। योजना के अनुसार प्रस्तावित सीवर लाइन का एलाइनमेंट मंदिर मार्ग से होकर गुजरता है, ऐसे में पहले सीवर डालना आवश्यक है।
दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि यह निर्णय नगर के दीर्घकालिक हित में लिया गया है। सड़क को बार-बार तोड़ने से बेहतर है कि सभी अधोसंरचनात्मक कार्य एक बार में पूरे किए जाएं। जैसे ही सीवर कार्य पूरा होगा, सड़क निर्माण दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष जोया शाह फारुकी नगर की जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गौरतलब है कि चौमुखी महादेव मंदिर, शमशाबाद का एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, विशेषकर श्रावण मास और महाशिवरात्रि जैसे पर्वों पर। ऐसे में यह मार्ग न केवल एक विकास परियोजना है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा और नगर की पहचान से भी जुड़ा है।