26.6 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

निर्माण कंपनी ने रोका आम रास्ता, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Must read

गांव के रास्ते को बंद करने से नाराज़ ग्रामीण बोले—सुविधा नहीं मिली तो करेंगे धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। थाना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कुटरा पुलिस लाइन के पास नमामि गंगे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ता नहीं खोला गया तो वे मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने इस स्थान का निरीक्षण किया था और निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए। साथ ही रास्ते की वैकल्पिक व्यवस्था कर ही निर्माण किया जाए, लेकिन कंपनी ने आदेशों की अवहेलना करते हुए रास्ता बंद कर दिया।

इस कारण ग्रामीणों को मजबूरी में बच्चों के साथ कच्चे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है, जो अत्यंत असुविधाजनक है। इस विरोध में रामकिशोर, अनुज कुमार, इरशाद, अनिल कुमार, अजय सिंह, राहुल, बाबूराम, भूपेंद्र, राजीव, सूरज सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article