मोदीपुरम: पल्लवपुरम स्थित शील कुंज कॉलोनी (Sheel Kunj Colony) में गणेश प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचे भाजपा सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा है। विपक्ष की हालत “चोर मचाए शोर” जैसी हो गई है।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी सरकार में पहली बार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एकजुट हुआ है और विदेशों में भी भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल शोर मचाकर राजनीति करना चाहता है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव आयोग, ईवीएम और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर सवाल उठाकर अपनी हार को छिपाना चाहता है। जबकि हकीकत यह है कि जनता मोदी सरकार की नीतियों से खुश है और हर चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है। योगी सरकार ने यूपी को माफियाओं से मुक्त कराया और प्रदेश को देश-विदेश में नई पहचान दी है।
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने भारत पर 50% टैक्स लगाया, लेकिन अब उसे भी भारत से आयात करना पड़ रहा है। मोदी जी ने “वोकल फॉर लोकल” का नारा दिया और अब भारत आत्मनिर्भर बनकर दुनिया में नई पहचान बना रहा है।


