11 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

सातमील से हरदोई रोड तक 8 किमी सड़क की दुर्दशा, राहगीरों की जान पर बन आई

Must read

दैनिक आवाजाही बनी मुसीबत, जिम्मेदार बने मूक दर्शक

जालौन: सातमील (Satamil) से होकर रूरा मल्लू, हरकौती, खर्रा, कुंवरपुरा गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत इस कदर बदहाल है कि उस पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। यह सड़क लगभग 8 किलोमीटर लंबी है और Hardoi Road से मिलती है, लेकिन वर्षों से इसके निर्माण या मरम्मत की ओर किसी जनप्रतिनिधि या विभाग ने ध्यान नहीं दिया।

स्थानीय ग्रामीण भूपेंद्र पटेल खर्रा नें बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बारिश के बाद स्थिति और भयावह हो जाती है। बाइक सवार, खासकर महिलाएं और बुजुर्ग, आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार गर्भवती महिलाओं को इसी रास्ते से अस्पताल ले जाते समय गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। न तो कोई नेता इस ओर ध्यान दे रहा है, और न ही सरकार की कोई नजर इस ओर पड़ रही है। ताकि कोई संवेदनशील अधिकारी या जनप्रतिनिधि संज्ञान में लेकर शीघ्र कार्रवाई करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article