30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

आयुक्त ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, देखी हकीकत

Must read

पीड़िताओं को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के दिये निर्देश-आयुक्त

गोण्डा: शनिवार की देर रात लगभग 10 बजे आयुक्त (commissioner) देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील व मण्डलीय अकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर (one stop center) का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल स्थित सेंटर पर आयुक्त व अध्यक्षा ने वहाँ मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की। तथा निर्देश दिया कि यहाँ पर आवासित होने वाली पीड़ित महिला बालिकाओं को उचित सुविधाएं मिले।

उन्होंने कहा कि पीड़िताओं को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाय। तथा केंद्र के साथ साथ बाथरूम व अन्य जगहों की नियमित साफ सफाई होनी बहुत आवश्यक है। मौके पर आयुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी को निर्देश दिया कि नियमित मोनिटरिंग करते रहे, किसी भी कमी होने पर उसका निस्तारण कराएं।

निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर 10 पीड़ित महिला,बालिका आवासित पाई गई, उन्होंने केंद्र पर आवासित पीड़ित महिला बालिकाओं से भी बातचीत की, तथा केंद्र पर मिल रही सुविधाओ के बारे में जाना।इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, स्टेनो मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश सहित अन्य मौजूद रहे।

वहीं निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गहरी नाराजगी सताते हुए जिला अस्पताल के बाहर व्याप्त गंदगी को साफ करने व अवैध होर्डिंग हटाने के बारे में ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article