फर्रुखाबाद: विगत सात महीने विभाग द्वारा कमीशन भुगतान न होने से परेशान राशन कोटेदारो (ration dealers) ने जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी से गुफ्तगू कर संघर्ष करने की ऋण नीति पर विचार विमर्श किया। सरकार की.निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना चला रहे सरकारी कोटेदार ही आर्थिक तंगी के शिकार हो गये है। जनवरी मे बाजरा ज्वार का कमीशन भी आपूर्ति विभाग नही दे पाया । तो वही सात महीने से कोटेदारो का कमीशन भुगतान भी अभी तक लटका हुआ है। आल इंडिया डीलर फेयर प्राइस शाप एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कोटेदारो की राय लेकर रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
राशन कोटेदार हर महीने राशन कार्ड धारको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण करते है। जिसके एवज मे कोटेदार को कमीशन का भुगतान किया जाता है। लेकिन अभी तक सात महीने से कोटेदारो का कमीशन आपूर्ति विभाग भुगतान नही कर पाया है। कमीशन भुगतान हर माह ना होने से राशन कोटेदारो की आर्थिक स्थिति बेहद ही दयनीय है। आर्थिक तंगी से परेशान तमाम कोटेदार कर्ज लेकर परिवार का गुजारा कर रहे है। कोटेदारो का धैर्य टूट गया है। आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कमीशन भुगतान को लेकर अहम बैठक आयोजित करने का ऐलान कर दिया है।
कोटेदारो भी आपूर्ति विभाग के अधिकारियो के खिलाफ मोर्चा खोलने की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है।जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि आपूर्ति विभाग हर महीने कोटेदारो का कमीशन भुगतान कयो नही कर रहा है। इसको लेकर अधिकारी कोई भी स्पष्ट जवाब नही दे रहे है। कोटेदारो का रक्षाबंधन का त्यौहार फीका रहेगा। जो बेहद ही शर्म नाक है। राशन वितरण प्रतिशत अगर कम होता है। तो पूर्ति निरीक्षक अनावश्यक दबाव बनाते है। लेकिन कमीशन के नाम पूर्ति निरीक्षक चुप्पी साध लेते है। जिलाध्यक्ष ने बताया अगर जल्द से जल्द कमीशन भुगतान नही होता है। तो जिले के कोटेदार आपूर्ति विभाग कार्यालय पर आकर शांति पूर्ण तरीके से ई पोस मशीन जमा कर देगे। जिसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।