31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

शक्तिपीठ अखाड़ा के सेनापति ने थाना परिसर के अंदर लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे, दी थाने की ईंटें उखाड़ने व ईट से ईट बजाने की चेतावनी

Must read

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई संघ ने भी आंदोलन की दी धमकी, परशुराम सेना जिला अध्यक्ष ने आत्मदाह की चेतावनी

अमृतपुर फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जमापुर निवासी अंगूरा देवी पत्नी स्वर्गीय मातादीन कमालगंज क्षेत्र मे सफाई कर्मचारी पद पर तैनात है। वही पीड़िता ने बताया कि उसके पुत्र रितेशपाल व पुत्री शिवानी जमापुर में ही कपड़े व जूतों की दुकान चलाते हैं| बीते 15 जुलाई को देर शाम लगभग 8:30 बजे उसकी दुकान पर पिंकू पुत्र रंगीले आया था और उसने गाँव बदनपुर बाइक से छोड़नें को कहा जिसके बाद रितेश बाइक से पिंकू को छोड़ने चला गया|वापस न आने पर शिवानी ने माँ अंगूरा देवी को बताया|

उसके बाद रितेश का फोन नही उठा| उसके बाद पीड़ित मां ने रितेश के दोस्त अभय से जानकारी ली तो अभय ने बताया रितेश कि नें बताया कि उसके साथ प्रंजुल पुत्र विनोद , करन पुत्र लुखट्टू व एक अज्ञात ने मारपीट की है| जब अंगूरा देवी रात ही आरोपी पिंकू के घर गयी तो ना वहां पुत्र रितेश मिला और ना ही उसकी बाइक व मोबाइल का भी पता नही चला|

अंगूरादेवी नें पुत्र रितेश की हत्या किये जानें की आशंका जाहिर की है और थाने में तहरीर दी आरोप लगाया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नही हुई| पुलिस गुमशुदगी दर्ज करनें की बात कर रही थी| इसके बाद पीड़िता ने एसपी का दरवाजा खटखटाया और थाने में भी रोई |

बताया जा रहा है कि गायब युवक रितेश गौमाता सेवा मंच का उपाध्यक्ष भी था|उसके बाद जब गौ रक्षक दल, करणी सेना व अन्य तमाम हिंदू संगठन एकत्र होने लगे इसके बाद युवक की बाढ़ के पानी से मोटरसाइकिल पुलिया के नीचे से बरामद हुई। हिंदू संगठन फिर भी नहीं रुके और इटावा बरेली हाईवे को जाम कर दिया कई घंटे चली वार्ता के बाद हाईवे को खाली कर दिया गया इसके बाद पीडिता के साथ उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ खड़ा हो गया संगठन के महामंत्री अरविंद दास ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश भी पहुंचे और कहा कि अगर पुलिस ने जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वह संगठन के बैनर तले धरने पर बैठेंगे। इस घटना से सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है।

घटना यहीं तक नहीं रुकी थाने पहुंचे परशुराम सेवा के जिला अध्यक्ष अनमोल सनातनी ने 12 घंटे बाद आत्मदाह करने की चेतावनी पुलिस को दे डाली कहा कि अगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर युवक को जिंदा या मुर्दा बरामद नहीं किया तो वह थाने गेट पर ही आत्मदाह कर लेंगे इसके बाद शिव शक्ति अखाड़ा से सेनापति विशाल गंगवार थाने में पहुंच गए।और पुलिस पर निशाना साधते हुए। थाने की ईट से ईट बजाने की चेतावनी दे डाली। और पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी थाना परिसर के अंदर लगाएं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा लिखने की चेतावनी दे डाली इसके बाद हिंदू संगठन थाने से बाहर निकलने लगे।

हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए विवेक और छोटू पुत्र विजय सिंह निवासी पदमपुर उम्र 16 वर्ष हिमांशु पुत्र तेजपाल निवासी निविया उम्र 19 वर्ष दीपक और पिंकू पुत्र राज किशोर निवासी पदमपुर उम्र 23 वर्ष ऋषि पुत्र मनोज सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी भरखा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

त्रों के अनुसार पता चला है कि रितेश पाल की प्रांजल पुत्र विनोद के साथ मारपीट हुई मारपीट के दौरान रितेश पाल बाढ़ के पानी में कूद गया और भाग गया लेकिन इस बात की पुष्टि यूथ इंडिया नहीं करती है उसी दौरान गुस्साएं युवकों ने रितेश पाल की भाई को भी पानी में फेंक दिया। हालांकि अभी कुछ युवक अभी भी फरार हैं पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया है कि निष्पक्ष जांच की जा रही है जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article