कंपिल: कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कोचिंग संचालक, उसके भाई व एक अन्य साथी ने छात्रा (student) के साथ दुष्कर्म (raped) कर वीडियो बना लिया। पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने किशोरी को कंप्यूटर सेंटर सहित एक अन्य जगह पर ले जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा कंपिल स्थित राजीव इंस्टीट्यूट कंप्यूटर सेंटर पर कोचिंग करती थी। इसी दौरान लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कोचिंग संचालक दिव्यांग शीबू , उसका भाई सलमान व साथी अनस ने छात्रा को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। छात्रा के बेहोश होने पर आरोपितों ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। आरोपित छात्रा को मंतातरण कर निकाह करने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता ने स्वजनों के साथ थाने पहुंच मामले की तहरीर सीओ को दी।
सीओ के आदेश पर दिव्यांग आरोपित शीबू , उसका भाई सलमान व साथी अनस के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया। पीड़िता के स्वजनों गांव पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत से बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। रविवार को एसडीएम अतुल कुमार सिंह के निर्देश में लेखपाल राहुल मिश्रा ,रोहित अवस्थी कानूनगो विमल पटेल ने कंपिल कायमगंज रोड स्थित कब्रिस्तान व कंपिल खास स्थित कोचिंग सेंटर की जमीन सहित आरोपित अनस के गांव निजामुद्दीनपुर में पहुंच नापजोख की थी।
बुधवार सुबह पुलिस ने छात्रा के साथ कम्प्यूटर सेंटर जाकर गहनता से पूछताछ की। इसके बाद वह छात्रा के साथ कायमगंज स्थित एक गेस्ट हाउस भी गए। मंगलवार दोपहर भी कंप्यूटर सेंटर पर इंस्टीट्यूट के कुछ अधिकारियों ने पहुंच जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया छात्रा के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था। मामले की जांच की जा रही है।