फर्रुखाबाद । स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार वाल्मीकि ने बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण कर नगर कार्यकारिणी के महामंत्री पद पर किशोर वाल्मीकि का मनोनयन किया।
वहीं नगर सचिव नीरज वाल्मीकि को नियुक्त किया व नगर महिला मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा को नियुक्त तथा श्रीनिवास को कार्यकारिऊ सदस्य नियुक्त किया। इस मौके पर रवीश अनिल रितेश धर्मेंद्र दुर्गा अनीता व सभी कर्मचारियों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किया ।
जिला अध्यक्ष नीरज वाल्मीकि ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी व स्वागत किया फूल माला पहनकर स्वागत किया।