13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

मुख्यमंत्री ने दी आर्थिक सहायता, मृतक रामनेवास की पत्नी को 4,12,500 रुपये की पहली किस्त सौंपा गया चेक

Must read

लखनऊ: अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मृतक रामनेवास के परिवार को राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) की ओर से आर्थिक सहायता (financial assistance) जारी की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को मृतक की पत्नी देवी को पहली किस्त के रूप में 4,12,500 रुपये का चेक सौंपा।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत एवं सहायता मद के अंतर्गत यह राशि तत्काल राहत के रूप में दी गई है, ताकि परिवार को कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके। शेष किस्तें अधिनियम के प्रावधानों व औपचारिक जांच पूरी होने के बाद प्रदान की जाएंगी। चेक प्राप्त करते समय मृतक की पत्नी देवी भावुक हो उठीं। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को आगे भी हर संभव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article