39.5 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) से नेपाल (Nepal) के सुदूर पश्चिमी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह (Kamal Bahadur Shah) ने लखनऊ (Lucknow) में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नेपाल के मुख्यमंत्री के साथ उनका उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। इस मुलाकात में व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने सीमा प्रबंधन, सुरक्षा के मुद्दों और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई।

सीएम योगी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक रिश्ते हैं। खासकर यूपी और नेपाल के बीच रिश्ते ऐतिहासिक रूप से काफी मजबूत हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने सीएम योगी को नेपाल आने का न्योता भी दिया। उन्होंने विकास यात्रा की प्रशंसा भी की। दोनों देशों के सीएम ने भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात कही।

खबरों के मुताबिक, यूपी के सीएम और नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि दोनों देश भविष्य में मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, विकास और समृद्धि के लिए नए कदम उठाएंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article