30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

पांचाल घाट मार्ग निर्माण की गुणवत्ता को लेकर मुख्य अभियंता ने तलब की आख्या

Must read

हिंदू रक्षा मंच के नेता ने की थी शिकायत

फर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि पांचाल घाट मार्ग (Panchal Ghat road) के निर्माण कार्य का निरीक्षण करें और तत्काल आख्या प्रस्तुत करें।

इस संदर्भ में गिरी अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों लाल दरवाजा, कादरी गेट होते हुए पांचाल घाट तक के मार्ग निर्माण के बारे में शिकायत की थी और उच्च स्तर पर मार्ग निर्माण की जांच करने की मांग की थी इस संदर्भ में उन्होंने प्रदेश सरकार को भी पत्र भेजा था उसी पर कार्यवाही करते हुए सरकार की ओर से निर्देशित किया गया कि आवश्यक कार्रवाई की जाए जिस पर मुख्य अभियंता लोग निर्माण विभाग ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि आवश्यक कार्रवाई करें और मार्ग निर्माण की जांच करें व गुणवत्ता को परख कर आख्या प्रस्तुत करें ताकि गुणवत्ता सही ना पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार व निर्माण कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

बताते चलें कि जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ हिंदू रक्षा मंच ने भेजे गए शिकायती पत्र में निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निर्माण होते ही सड़क के टूटने लगी जैसी शिकायतें की थीं जिसे विभाग में काफी गंभीरता से लिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article