नवाबगंज (गोण्डा): नगर पालिका परिषद के सभागार में सोमवार को सीएचसी के अधीक्षक (CHC superintendent) डा आर एम सिंह द्वारा लोगों को दवा खिलाकर फाइलेरिया रोग नियंत्रण अभियान (Filaria disease control campaign) का श्रीगणेश किया गया। डा सिंह ने बताया की अभियान में अगले 28 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को दवा खिलायी जाएगी ।
इस दौरान अधीक्षक ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो मच्छरों के माध्यम से फैलती है और इसके लक्षण 10 से 15 वर्ष बाद प्रकट होते हैं। जिले में अब तक 2,169 मरीज हैं, जिनमें 2,015 हाथीपांव और 154 हाइड्रोसिल के मामले शामिल हैं।दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ लोगों को हल्का बुखार, सिरदर्द या शरीर दर्द हो सकता है, जो पहले से मौजूद फाइलेरिया कृमियों के नष्ट होने की प्रतिक्रिया है।
दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी और दवा सेवन के बाद लाभार्थी की उंगली पर निशान लगाया जाएगा। गर्भवती, गंभीर बीमार और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में में उपस्थित लोगों में एचईओ विपिन तिरपाठी, रमन द्विवेदी, राजनाथ सामंत, देव मणी उपाध्याय, विनीता तिवारी, किरन सिंह रहीं।