14 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

सामने आए जानवर को बचाने में अनियंत्रित हुई कार, खड्ड में गिरकर पलटी

Must read

चालक सहित पांच सवार घायल, सभी को कायमगंज भेजा गया**

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: कायमगंज–फर्रुखाबाद मार्ग (Kaimganj–Farrukhabad route) पर शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़ना खार के सामने बीते दिवस की देर रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने अचानक आए जानवर को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खड्ड में गिरकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त कार संभवतः कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। रात्रि के समय अचानक सड़क पर जानवर आ जाने से चालक ने वाहन को बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खड्ड में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार सभी घायलों को एक अन्य कार की मदद से उपचार हेतु कायमगंज भिजवाया गया।

पुलिस चौकी फैज़बाग से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 11:30 बजे दुर्घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार सवार सभी लोग उपचार के लिए जा चुके थे। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त कार खड्ड में पड़ी मिली। पुलिस ने कार की एक नंबर प्लेट मौके से बरामद कर कस्बा पुलिस के कब्जे में ले ली।

पुलिस कर्मियों ने बताया कि कार सवार किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि अचानक जानवर के आ जाने से यह हादसा हुआ। फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को सुबह तड़के खड्ड से बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे ने एक बार फिर रात के समय सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या और यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article