- रामगंगा नदी पुल के पास चार घंटे हाईवे रहा जाम, बढ़ा हादसे का खतरा
फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे पर सोमवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई जब रामगंगा नदी पुल के पास एक कार में अचानक आग लग गई। कार धू-धू कर करीब दो घंटे तक जलती रही, लेकिन प्रशासन और राहत टीम मौके पर नहीं पहुंचीं। कार में बैठे लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही मिनटों में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और खुद ही प्रयास कर कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। हैरानी की बात यह रही कि जलती कार के पास से प्रशासनिक अधिकारी और गैस से लदे वाहन गुजरते रहे, लेकिन किसी ने रुककर कोई सहायता नहीं की।
इस दौरान करीब चार घंटे तक इटावा-बरेली हाईवे पूरी तरह जाम रहा, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे और लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस मौके पर मौजूद तो थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही। न तो दमकल की कोई गाड़ी आई, न ही ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, क्योंकि आसपास से कई गैस टैंकर और भारी वाहन भी गुजर रहे थे।