मां-बेटी से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) को प्रार्थना पत्र देकर अपनी और पुत्री की जान बचाने की गुहार लगाई है। गांव निवासी महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि 20 जुलाई को उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी, तभी गांव का ही अखिलेश द्विवेदी पुत्र उमेश द्विवेदी पीछे की टूटी दीवार को फांदकर घर में घुस गया।
आरोप है कि किशोरी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। शोर सुनकर जब महिला पहुंची तो दबंग ने आरोपी ने मां-बेटी को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
महिला ने बताया कि, इससे पहले भी 8 जुलाई को आरोपियों ने उसकी बेटी से छेड़खानी की थी, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाई न होने से दबंग के हौसले बढ़ गए।