कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बे में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुराने मुकदमे में गवाही (testimony) देने से नाराज दबंगों (bullies) ने एक युवक को सरेराह घेरकर जमकर पीट दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित युवक का नाम राहुल (काल्पनिक नाम) बताया जा रहा है, जो हाल ही में एक आपराधिक मामले में कोर्ट में गवाही देने गया था। इसी बात से नाराज होकर चार दबंग युवकों ने शनिवार देर शाम उसे रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान राहगीरों के इकट्ठा होने पर आरोपी वहां से फरार हो गए।
राहुल को सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तिर्वा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कन्नौज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित युवक ने तिर्वा थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि—
“मैंने पहले ही पुलिस को दबंगों की धमकियों के बारे में बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जान से मारने की धमकी देकर हमला किया गया है।”
पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी युवकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें दो पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।