फर्रुखाबाद: मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट (beat up the woman) की। पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज (case has been filed) कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता के पति प्रमोद कुमार पुत्र राम औतार निवासी सुन्दरपुर चौकी सरहा ने दी गयी तहरीर में कहा कि 26 जुलाई को मन्हकू उर्फ रवीत मुत्र फैलान निवासी ऐसेसुन्दरपुर चौकी सरह थाना कोतवाली फतेहगढ़ आये और पीड़ित की पत्नी मीना देवी को घर में घुसकर अश्लील गाली गलौज किया।
पूर्व में चल रहे मुकदमे को वापस लेनेका दबाव व बनाया और कहा कि मुकदमे में समझौता नहीं किया तो अन्जाम बहुत बुरा होगा और मौके से चला गया प्रार्थी पुलिस को अवगत कराया सूचना दे कर अवगत कराया। एक पुराने मामले में आरोपी प्राप्त फरार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।