नवाबगंज (गोंडा): गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम कटी तिराहे पर एक युवक (young man) पर अचानक हमला हो गया। शुगर मिल पूर्वी मोहल्ला निवासी अभिषेक गुप्ता ने बताया मै चाउमीन खा रहे था तभी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के रोहित यादव, विनोद यादव और सचिन श्रीवास्तव बाइक से पहुंचे और बिना किसी वजह गाली-गलौज के साथ पीट-पीटकर (beat up) लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि मैंने तुरंत थाने में तहरीर दी, है जिसमें तीनों के विरुद्ध जान से मारने की धमकी समेत मारपीट की बात कही गई है। तथा घटना से इलाके में भय का माहौल बन है। मामले में थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है दोषी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।