फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद (Police Station Shamshabad) क्षेत्र के ग्राम पसियापुर में दबंग एक महिला को उसकी खरीदी गई जमीन (land) पर फसल नहीं उगने दे रहे हैं इस बात की शिकायत पीड़िता ने जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में करते हुए दबंगों के पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता कुसमा देवी निवासी पसियापुर ने कहा कि उसने 50 डिसमिल जमीन राजा राम पुत्र शिवचरण निवासी सुल्तानपुर खरेटा से खरीदी थी जिस पर उसे कब्जा अमल भी सरकारी तौर पर दिलवा दिया गया उसने अपने खेत में फसल बोई लेकिन गांव के दबंग श्याम सिंह व अशोक कुमार ने फसल को उजाड़ दिया।
दूसरी फसल बोई तो 20,22 दिन बाद उसे पर भी इन्हीं दबंगों ने ट्रैक्टर चला दिया कुल मिलाकर यह दबंग पीड़िता की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और झगड़े पर आमादा बने हुए हैं। पीड़िता ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।