राजेपुर: थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैंस (buffalo) के गोबर करने पर नाराज होकर चार भाइयों ने एक घर में घुसकर भाई-बहन को लाठी-डंडों से पीटकर (beat up) घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को गांव वीरपुर की मड़ैया निवासी दिनेश सिंह अपनी भैंसों को चराने के लिए जा रहे थे। रास्ते में जब भैंस ने राजेश सिंह के घर के सामने गोबर कर दिया, तो इस बात से नाराज होकर राजेश सिंह ने दिनेश को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा तो मामला शांत नहीं हुआ।दिनेश का आरोप है कि कुछ देर बाद राजेश सिंह अपने भाइयों खगेश सिंह, अलकेश सिंह और विवेक सिंह के साथ घर में घुस आया और उसकी बहन मूर्ति देवी तथा उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने चारों भाइयों के खिलाफ थाना राजेपुर में तहरीर दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद गौतम ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।