मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव बिहार में उस समय मातम और गहरा गया, जब अंतिम संस्कार में शामिल एक अधेड़ की काली नदी (Kali river) में डूबने से मौत (death) हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव बिहार निवासी 67 वर्षीय मनवीर सिंह के बड़े भाई रनवीर सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया था। शव को लेकर परिवारजन और ग्रामीण करीब 70 लोग चौखड़िया गांव के पास काली नदी किनारे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान मनवीर सिंह पानी भरने के लिए नदी के किनारे गए, तभी मिट्टी खिसकने से वे अचानक गहरे पानी में जा गिरे। तेज बहाव में बहकर मनवीर करीब 200 मीटर दूर निकल गए। मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति तैरना नहीं जानता था, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस बीच पास में ट्रैक्टर चला रहा एक युवक नदी में कूदा और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
घटना से पूरे परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मृतक मनवीर सिंह खेती-किसानी करते थे। उनके तीन पुत्र अतुल, संतुल सिंह और रोहित सिंह हैं, जबकि पुत्री रूबी सिंह की शादी हो चुकी है। पत्नी प्रेमलता देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहम्मदाबाद थाना पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।