36.6 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

मोहल्ला ओम नगर में टूटी गली बनी हादसे का इंतजार

Must read

-“फाइबर लाइन डालने के बाद एयरटेल ने नहीं कराई सड़क की मरम्मत, लोगों में नाराज़गी”

– एयरटेल कंपनी ने पक्की गली की खुदाई के बाद मरम्मत नहीं कराई
– मोहल्ला ओम नगर, वार्ड 18 बदनपुर दक्षिणी की मुख्य गली में गहरा गड्ढा
– स्कूली बच्चों, बुज़ुर्गों और दोपहिया वाहनों के लिए बना जानलेवा खतरा
– लोगों ने जिलाधिकारी और नगरपालिका को X पोस्ट के माध्यम से दी शिकायत

✍🏻 शैलेन्द्र अग्निहोत्री

औरैया। नगर क्षेत्र के मोहल्ला ओम नगर, वार्ड संख्या 18 बदनपुर दक्षिणी में एयरटेल कंपनी द्वारा फाइबर लाइन बिछाने के बाद सड़क की हालत खराब हो गई है। खुदाई के बाद गली की पक्की सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जिससे पूरा रास्ता उबड़-खाबड़ और खतरनाक हो गया है। यह गली क्षेत्र की मुख्य संपर्क मार्गों में से एक है, जहाँ से छोटे वाहन, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और पैदल लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। गड्ढे और टूटी सड़क के कारण हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि –  “सड़क सही थी, खुदाई की गई और मरम्मत अधूरी छोड़ दी गई। अब बारिश में कीचड़ और गड्ढे से फिसलने का खतरा बना है।”

प्रशासन और एजेंसी की लापरवाही:

फाइबर लाइन बिछाने का कार्य खत्म हो चुका है, लेकिन एयरटेल कम्पनी द्वारा गली को ठीक नहीं किया गया। साथ ही, नगरपालिका की ओर से भी कोई निरीक्षण या कार्यवाही नहीं की गई। इससे साफ है कि ठेकेदार व एजेंसी की जवाबदेही तय नहीं की गई है।

संबंधित में लोगों द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए X पोस्ट के जरिए की शिकायत: नागरिकों ने इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए @dm_auraiya, @auraiyanp, @airtelnews सहित अन्य संबंधित विभागों को टैग कर जनहित में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

अगर समय रहते गली को दुरुस्त नहीं किया गया, तो यह लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। प्रशासन से अपील है कि इस गंभीर विषय पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article