24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

मनीगंज तिराहे पर टूटा नाले का जाल बना हादसे को न्यौता, व्यापारियों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Must read

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद | शहर के व्यस्ततम बाजार मनीगंज तिराहे पर स्थित क्रॉस नाले का लोहे का जाल वर्षों पुराना और अब पूरी तरह से टूट चुका है। इस जर्जर स्थिति के कारण न केवल राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि यह जगह किसी बड़ी दुर्घटना को भी दावत दे रही है।

व्यापारियों के अनुसार, इस मार्ग से भारी माल लदी ठेलियां, रिक्शे और ग्राहक प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन नाले का टूटा जाल खतरे का कारण बन चुका है। यदि तत्काल इसकी मरम्मत नहीं की गई, तो कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है।
इस समस्या को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि यदि शीघ्र लोहे का नया जाल नहीं डाला गया, तो व्यापारी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अरुण गुप्ता, अध्यक्ष, लिनजीगंज-मनीगंज-गिराटगंज, प्रमोद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष, भारतीय उद्योग व्यापार शामिल रहे।

ज्ञापन के साथ टूटे हुए लोहे के जाल की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं ताकि नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या की वस्तुस्थिति को देख सके और तत्काल कार्रवाई कर सके।

स्थानीय व्यापारी और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित में इस खतरे को जल्द दूर किया जाए, अन्यथा आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article