संगठन के पुर्नगठन व सशक्तिकरण पर हुआ विचार-विमर्श
नई दिल्ली: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (All India Kshatriya Mahasabha) की एक महत्वपूर्ण मंथन बैठक (meeting) (कंटीट्यूशन क्लब) में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने की। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति और भावी योजनाओं (future plans) पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में विभिन्न प्रदेशों में संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। जिन राज्यों में संगठन की गतिविधियां कमजोर पाई गईं, वहां पुनर्गठन का निर्णय लिया गया।
साथ ही, राष्ट्रीय पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी सौंपकर वहां संगठन को सक्रिय करने की दिशा में काम सौंपा गया।जिसमें हिमाचल की जिम्मेदारी दौलत सिह चौहान,राजेश सिह करकरी उतराखंड प्रभारी भुवनेश्वर सिह राज्यस्थान, गुजरात अनुज चौहान कर्नाटक सुखवीर भदौरिया को दिल्ली पंजाब जम्मू कश्मीर की कमान सौंपी गई।
वहीं उतर प्रदेश मे आंशिक फेरबदल जय गोबिंद उग्रसेन सिह व अमरेन्द्र को राष्ट्रीय टीम मे स्थान दिया गया। बैठक में संगठन के वित्तीय कोष को मजबूत करने को लेकर भी गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज की एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्थान की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय स्तर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र राजू, राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर भदौरिया, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं कोषाध्यक्ष बच्चन सिंह राणा, किरण शेखावत, दलबीर सिंह तोमर, राजेश सिंह करकरी,हरिंद्र तनकर, अनुज चौहान,भुवनेश्वर सिंह,यशपाल सिंह,निहाल सिंह,पारस सिंह सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।