गोंडा: गोण्डा के इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार को हुए बोलेरो हादसे (Bolero accident) में लापता (missing girl) 13 वर्षीय रचना गुप्ता (Rachana Gupta) का शव सोमवार को घटनास्थल से 32 किलोमीटर दूर नहर से बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास नहर से रचना का शव बरामद किया।
रचना की बरामदगी के साथ ही इस हादसे में मृतकों की संख्या 12 हो गई है, जिनमें एक ही परिवार के 10 लोग शामिल हैं। बोलेरो पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी थी जो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई। वाहन में क्षमता से अधिक 16 लोग सवार थे, जिनमें से 11 शव रविवार को ही बरामद कर लिए गए थे। घटना के बाद मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
मृतकों के स्वजनों को ढांढ़स बंधाया जा रहा है और रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा है। पुलिस प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी है और घटना की जांच की जा रही है। मृतकों का अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू नदी के तट पर और राजापुर परसौरा गांव स्थित मनवर नदी के तट पर किया गया।