20 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

गल्ला मंडी में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Must read

औरैया। शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुबह करीब 7:30 बजे स्थानीय लोगों ने मंडी में युवक का शव पड़ा देखा। उम्र करीब 25-30 साल बताई जा रही है, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने शव की तस्वीर आसपास के थानों में भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया। प्राथमिक जांच में शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होते ही परिजनों से संपर्क किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से भी अपील की जा रही है कि यदि वे मृतक के बारे में कोई जानकारी रखते हैं तो पुलिस को सूचित करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article