7 C
Lucknow
Thursday, January 15, 2026

अज्ञात युवती का शव पुल के नीचे मिला, इलाके में फैली सनसनी

Must read

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर की जांच

अमृतपुर (फर्रुखाबाद): थाना राजेपुर (Police Station Rajepur) क्षेत्र के महमदपुर गढ़िया गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पुल (bridge) के नीचे एक अज्ञात युवती (unknown girl) का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गहन जांच-पड़ताल की।

ग्रामीणों ने जब पुल के नीचे खून से सना शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजेपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। शव के पास कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार युवती ने काले रंग का लोअर, स्पोर्ट्स जूते और काला-सुनहरा छोटेदार टॉप पहन रखा था। शुरुआती जांच में युवती की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया,

 

“महमदपुर गढ़िया में पुल के नीचे एक अज्ञात लड़की का शव मिला है। फील्ड यूनिट द्वारा मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवती ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन वास्तविक कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पहचान कराने के प्रयास भी तेजी से जारी हैं।”

पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में गहरी चिंता व्याप्त है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article