28 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

यमुना नदी में डूबे युवक का शव पांच किमी दूर मिला, घर में मचा कोहराम

Must read

चप्पलें पुल के पास मिली थीं, शव मिला लक्ष्मणदास कुटिया के निकट

कालपी (जालौन): शनिवार को यमुना नदी (Yamuna river) में डूबे युवक का शव रविवार सुबह लगभग पांच किलोमीटर दूर लक्ष्मणदास कुटिया के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला इन्दिरानगर निवासी बलबीर यादव का 19 वर्षीय पुत्र अमित यादव शनिवार सुबह भैंसों को लेकर यमुना किनारे गया था। दोपहर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी चप्पलें यमुना पुल के पास मिलीं। इससे आशंका जताई गई कि वह नदी में डूब गया है। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया, जिन्होंने देर शाम तक खोजबीन की, पर शव का कुछ पता नहीं चल सका।

रविवार सुबह रायढ़ गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने यमुना किनारे एक शव पड़ा देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव की पहचान अमित यादव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में भी मातम का माहौल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article