मिर्ज़ापुर: यूपी के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिले के लालगंज थाना (PS Lalganj) इलाके के कुशियारा नदी (Kushiyara river) में बीते सोमवार शाम एक युवक डूब गया था लेकिन तलाश के बाद भी वो नहीं मिला लेकिन डूबे हुए युवक का बुधवार दोपहर शव तीसरे दिन बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरम बाबा मंदिर के आगे नर्सरी के पास नदी में मिला। शव मिलने की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया लेकिन शव को सीधे अंतिम संस्कार की जिद पर परिजन अड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक, लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वासित अली निवासी अमजद शेख सोमवार को अपने दोस्तों के साथ कुशियरा फाल घूमने गए थे लेकिन नदी पार करते वक्त पैर फिसल गया और पानी में गिर गया। दो दिनों तक सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस की मौजूदगी में तलाश चलती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वही आज बुधवार को नर्सरी के पास बरम बाबा मंदिर के आगे नदी में शव उतराया मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में लिखा पढ़ी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।