32.2 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

मिट्टी खनन से हुए गड्ढे में युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस

Must read

घटना की जानकारी के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ अमित चौरसिया

शाहजहांपुर। जनपद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है कलान थाना क्षेत्र में पिछले 20 दिन में यह दूसरी घटना है अभी 2 दिन पहले ही 17 दिन से गायब रितिक का कंकाल मिला था जिसकी जांच पड़ताल चल ही रही थी कि मंगलवार सुबह को कलान थाना क्षेत्र के गुल्लाह पुल के समीप युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना की जानकारी होते ही सीओ अमित चौरसिया मिर्जापुर और कलान पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर चांद पड़ताल शुरू कर दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

जानकारी के मुताबिक कलान थाना क्षेत्र के गांव मिलकिया निवासी मृतक मुकेश यादव (40)वर्ष पुत्र दुर्विजय अपनी दुकानों के हो रहे नव निर्माण के लिए ट्रैक्टर ट्राली से जगह के भराव के लिए मिटटी डलवा रहा था। जहां मिट्टी खनन के बाद हुए गड्डों में पानी भर गया गड्डे में गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया वही मौके पर पहुंचे परिजन युवक की हत्या की आशंका जाता रहे हैं।

सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया की दुकानों के नवनिर्माण के हो रहा था जहाँ नींव भरने के लिए मिट्टी डाली जा रही थी मिट्टी खोदने के बाद हुए गड्डे में गिरकर युवक की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article