श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गजोबारी गांव के पास एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव झाड़ियों में पड़ा था, और महिला की बेरहमी से हत्या कर उसका चेहरा ईंटों से कुचल दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
“महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।”
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला की पहचान की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।